निर्माणाधीन एनिकट का भूमिपूजन विनाशकाले विपरीत बुद्धि का प्रमाण,लक्ष्मी ध्रुव के वाहवाही लेने वाली हरकत पर विकास मरकाम ने दागे सवाल - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, June 28, 2023

निर्माणाधीन एनिकट का भूमिपूजन विनाशकाले विपरीत बुद्धि का प्रमाण,लक्ष्मी ध्रुव के वाहवाही लेने वाली हरकत पर विकास मरकाम ने दागे सवाल


 निर्माणाधीन एनिकट का भूमिपूजन विनाशकाले विपरीत बुद्धि का प्रमाण,लक्ष्मी ध्रुव के वाहवाही लेने वाली हरकत पर विकास मरकाम ने दागे सवाल



धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने सिहावा विधानसभा के विधायक द्वारा मगरलोड ब्लॉक के निर्माणाधीन एनीकट का भूमि पूजन किए जाने को हास्यास्पद और संदिग्ध कार्य बताया। विदित हो कि भारी बारिश और खराब मौसम के अफरा तफरी में बिना स्थानीय सरपंच को सूचित किए न हीं गांव वालों को किसी भी प्रकार की सूचना दिया गया ना किसी अन्य पदाधिकारी को और सीधे पहुंच कर 2 माह से निर्माणाधीन एनीकट का भूमि पूजन कर दिया। कुछ माह पूर्व नगरी ब्लॉक के सांकरा में भी इसी तरह की संदिग्ध कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए रीपा का उद्घाटन कर दिया था जिसपर उनकी खूब किरकिरी हुई थी। जबकि उस भवन की ढलाई और छबाई भी नही हुई थी।


विकास मरकाम ने कहा कि भूपेश काल में पूरे प्रदेश में अंधेरगर्दी मचा हुआ है। कांग्रेस काल में सिहावा विधानसभा पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे भ्रष्टतम विधानसभा बन गया है। उन्होंने विधायक लक्ष्मी ध्रुव को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि बारिश के पहले जिस एनिकट को बन जाना था उसका बीच में ही भूमिपूजन किस नियम के तहत किया गया? क्या 102 लाख के एनिकट में बीच में ही भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यह कदम उठाया गया? भूमिपूजन में डूमरापाली के ग्रामीण, स्थानीय सरपंच और अन्य को क्यों नही पूछा गया? ऐसी कौन सी आपात स्थिति जिसने आपको विपरीत मौसम में अकेले जाकर भूमिपूजन करने के लिए मजबूर किया।

विकास मरकाम ने कहा दरअसल पांच सालों तक विधायक सिहावा विधानसभा के धन को गबन करती रही। विकास कार्यों को गर्त में धकेले रखा। भ्रष्टाचार और काले कारनामों को खुले अंजाम दिया गया। अब जब चुनाव नजदीक है तो क्षेत्र की बदहाली, सिहावा वासियों का गुस्सा और विपक्ष के  दबाव में आकर बिफरी हुई हरकतें कर रही है। श्रेय लेने और नाम गढ़वाने, ठेकेदारों से कमीशन ठोकने के लिए उटपटांग कार्यप्रणाली अपना रही है। विकास मरकाम ने लक्ष्मी ध्रुव की हरकत के विनाशकाले विपरीत बुद्धि वाला बताया। उन्होंने कहा किसी भी जगह अपना नाम लिखाने की कोशिश कर लें जनता ने उन्हें दिल से निकाल दिया हैं।

Post Bottom Ad