तीसरी बार बने टिकेश साहू सरपंच ,गांव में छाई खुशी की लहर,लोगो के दिलो में करते है राज
कुरूद/घनश्याम साहू
धमतरी/कुरूद:- कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी टिकेश साहू ने पुनः तीसरी बार 431 वोटों से विजय हासिल किये।
कुरुद ब्लॉक अंतर्गत तीन ग्राम पंचायतों में मंगलवार को हुए आमचुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आप समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज कर सरपंच निर्वाचित हुए है। वही मतदान के पश्चात हुए मतगणना हुए ,वहीं नवागांव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने विकास परख सोच और अपने कामकाज के सहारे लगातार तीसरी बार मतदाताओं दिलों को जीते है।ग्रामीणों ने बताया कि यह जीत सरपंच टिकेश साहू का विकास का जीत है ,जो गांव को पूरे विकास से सराबोर की है। सरपंच टिकेश साहू ने इस जीत का श्रेय पूरे ग्रामीण माता बहने एवं बुजुर्गों को दीया और आगे इसी तरह ,अपने गांव के लिए हमेशा आम नागरिकों के कार्यों मे हमेशा खरा उतरने की बात कही है।

