रक्षित केंद्र धमतरी के वार्षिक निरीक्षण में जिले के सभी आरक्षक/प्रआर० हुए कीट परेड में शामिल
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 30-06-2023 को रक्षित केन्द्र धमतरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर सूबेदार रेवती वर्मा नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, ततपश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में खराब टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दिया गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये,परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु समझाईस दी गई।
इसी क्रम मे जवानों द्वारा लगाए गए कीट का भी निरीक्षण किया गया।
जवानों के कीट कार्ड का निरीक्षण करते हुए कीट में पाये गये कमियों को पूरा किये जाने के निर्देश दिये।
साथ ही उत्तम कीट पाये जाने पर प्रोत्साहित कर ईनाम भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।
परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर के विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों तथा परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया।
वाहन शाखा के निरीक्षण के दौरान वाहनों की तकनीकी मापदंडों को चेक करते हुए ड्राइवर डायरी का बारीकी से अवलोकन कर वाहनों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार,वस्त्रागार शाखा का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दरबार लेकर पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू. सारिका वैद्य, एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू. नेहा पवार, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक विंकेश्वरी पिंदे,सूबेदार रेवती वर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला रीडर दिनेश चंदेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी रुद्री शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी कुरूद दीपक केवट एवं परेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
