मतदाता जागरूकता की निकाली गई रैली,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने लोगों को किया प्रेरित - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, July 1, 2023

मतदाता जागरूकता की निकाली गई रैली,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने लोगों को किया प्रेरित


 मतदाता जागरूकता की निकाली गई रैली,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने लोगों को किया प्रेरित


धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी:- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला धमतरी के तत्वधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं के द्वारा पोस्टर, पंपलेट  के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 ,मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु फार्म 7, सूची में नाम पता फोटो ठीक करवाने हेतु फार्म 8 की जानकारी प्रदान करते हुए लोकतंत्र है देश की शान यही कराए मतदान की ज्ञान, वोट हमारा अधिकार है नहीं करें इसको बेकार, 18 वर्ष होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, के नारे के साथ रैली निकाला गया एवं पोस्टर पंपलेट चिपकाया गया इस अवसर पर प्राचार्य एस के साहू , रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवधराम साहू,विद्या साहू, पीटीआई  दिलीप कुमार साहू, इको क्लब प्रभारी कीर्ति लता साहू, अमितकंवर, प्रीतम साहू,भावना चावड़ा, टुकेश्वरी ,जयंत कुमार साहू किरण साहू दीपेश कोसरिया   एवं छात्र छात्राओं ग्रामिंजनो का भरपूर सहयोग रहा l

Post Bottom Ad