नवागांव (उमरदा)के अमृत सरोवर तालाब में,शिव मंदिर का किया गया भूमि पूजन,सरपंच टिकेश साहू गांव को विकास की धारा में जोड़ने नहीं छोड़ रहे कोई कसर - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, July 3, 2023

नवागांव (उमरदा)के अमृत सरोवर तालाब में,शिव मंदिर का किया गया भूमि पूजन,सरपंच टिकेश साहू गांव को विकास की धारा में जोड़ने नहीं छोड़ रहे कोई कसर


 नवागांव उमरदा के अमृत सरोवर तालाब में,शिव मंदिर का किया गया भूमि पूजन,सरपंच टिकेश साहू गांव को विकास की धारा में जोड़ने नहीं छोड़ रहे कोई कसर


घनश्याम साहू / कुरूद


धमतरी/कुरूद:- अमृत सरोवर पंचायत तालाब नवागाँव उ कुरुद में शिव मंदिर निर्माण हेतु महिलाओं के द्वारा भूमि पूजन किया गया,जिसमे मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, ज्ञात हो की ग्राम पंचायत नवागांव में सरपंच टिकेश साहू तीसरी बार सरपंच पद पर विजय प्राप्त किए हैं। जो पदभार ग्रहण करते ही अपने गांव को विकास की धारा में जोड़ने कोई कसर नहीं छोड़ है।  निरंतर गाँव की रूप रेखा अनुसार कार्य कर रहे है। जन भावनाओं का ख़्याल रखते हुए आज शिव मंदिर के भूमि पूजन किया गया। जिसमे ग्रामीण जन  मनबोधि साहू ,महेश साहू, समय लाल कँवर, पंच तिजेंद्र दीवान , मायाराम् साहू  बनवारी साहू सुरेश साहू दिवाली साहू माखन साहू फ़ुलसींग साहू  सरिता साहू गिरजा कँवर गोपेश्वरी साहू अन्नू साहू पदमा साहू तीजीया कँवर प्रेमिन यादव देवकुमारी साहू दसोदा साहू सीमा कँवर गैंदी साहू टेमीन कँवर प्रमिला कँवर मीना साहू निर्मला कँवर केशरी ध्रुव रेखा कँवर भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Post Bottom Ad