स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड में किया गया वृक्षारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर मगरलोड जनपद अध्यक्ष के साथ-साथ काफी संख्या में लोग रहे मौजूद
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी :- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ज्योति दिवाकर ठाकुर जनपद अध्यक्ष मगरलोड द्वारा मगरलोड के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पर वृक्षारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,भौतिकवादी युग में हम चंद स्वार्थ के लिए सब कुछ भूल रहे हैं, हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नहीं कर रहे हैं। हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए तथा औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर ज्योति दिवाकर ठाकुर जनपद अध्यक्ष मगरलोड अनिल खोबरागडे रेंजर,पंचराम साहू पूर्व वन परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर, हरि विनायक सिन्हा वन सभापति, दानी राम पाल जनपद सदस्य प्रतिनिधि,भूपेश सिन्हा उपाध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड के साथ-साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
