सावधान :- बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर आपके भी कट सकती है चलान,धमतरी पुलिस द्वारा समझाईश देने के साथ की जा रही है कार्यवाही - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, June 6, 2023

सावधान :- बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर आपके भी कट सकती है चलान,धमतरी पुलिस द्वारा समझाईश देने के साथ की जा रही है कार्यवाही


 सावधान :- बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर आपके भी कट सकती है चलान,धमतरी पुलिस द्वारा समझाईश देने के साथ की जा रही है कार्यवाही


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व वाहन चालको आमंजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के साथ सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा निर्देशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी  सत्यकला रामटेके व यातायात स्टॉप के द्वारा दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 05.06.2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 232 वाहन चालको पर कार्यवाही किया गया। 
साथ ही सीट बेल्ट लगाने के फायदे व नुकसान के बारे में बताकर बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने वाले चालको को बताया गया की सीट बेल्ट लगाने से गाड़ी से बाहर गिरने से बचेंगें, शरीर के जरूरी पार्ट्स रहेंगे सेफ रहेंगे दुर्घटना होने पर वाहन में लगे एयरबैग खुलेंगे और सीट बेल्ट नही लगाने से दुर्घटना घटित होने पर इश्योरेंस नही मिलने के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही कार्यवाही भी की जा रही है। 
इसके साथ ही वाहन चालको को चौक चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने बताया जा रहा है। राँग साईड चलने वाले सिग्नल जप करने वाले, नो पार्किंग पर वाहन खड़े करने वाले, मालयान में सवारी ले जाने वाले वाहन पर कार्यवाही की गई यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालको व आमजानों से अपील करती हैं कि चार पाहिया वाहन चलाने के दौरान आवश्यक रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करें जिससे दुर्घटना होने पर कम क्षति हो। 
दुर्घटनाओं से बच पाएगें, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे।

Post Bottom Ad