सायबर फ्रॉड के नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में दी गई जानकारी,हरदिया साहू समाज भवन में आयोजित कैरियर गाईडेंस,मोटिवेशनल प्रोग्राम - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, June 8, 2023

सायबर फ्रॉड के नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में दी गई जानकारी,हरदिया साहू समाज भवन में आयोजित कैरियर गाईडेंस,मोटिवेशनल प्रोग्राम


 सायबर फ्रॉड के नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में दी गई जानकारी,हरदिया साहू समाज  भवन में आयोजित कैरियर गाईडेंस,मोटिवेशनल प्रोग्राम



धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम के साथ में नवयुवक हरदिहा साहू समाज धमतरी के द्वारा 7 जून को कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया गया एवं सायबर अपराध,एटीएम फ्रॉड,पॉस्को एक्ट एवं सायबर फ्राड के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए बताया गया।
शक्ति टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं को "अभिव्यक्ति एप" के संबंध में जानकारी देकर उनके मोबाईल में भी एप डाउनलोड कराया गया।

एवं अभिव्यक्ति एप से बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।छात्र छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा के भी गुर सिखाया गया।
उक्त जागरुकता कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,महिला आरक्षक कौशल्या गावडे लक्ष्मी नागवंशी सहित छात्र छात्राएं एवं पालक गण अधिक संख्या में
उपस्थित थे।

Post Bottom Ad