धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी :-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में (पोटा केबिन) सरकारी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत पांच साल की बच्ची से रेप का मामला २२/०७/२३ को हुआ है जो कि बहुत ही निंदनीय है। आवासीय विद्यालय में सभी छात्राएं रात को भोजन करने के बाद अपने अपने रूम में सोने चले जाते हैं, और आधी रात युवक का पोटा केबिन में अन्दर घुसकर बच्ची का मुंह दबाकर सुनसान जगह में ले जाकर रेप करना यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है। कविता यादव ने कहा यह घटना एराबोर्रा थाना क्षेत्र का जहां पर आवासीय विद्यालय में अधीक्षिका के रहते इस तरह का घटना होना लापरवाही को प्रदर्शित करती है और जानकारी होने के बाद भी एफआईआर नही करना इस बच्ची के साथ अन्याय है। कविता ने आगे कहा कि रमन सरकार के समय घोर नक्सली आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए (पोटा केबिन) सरकारी आवासीय विद्यालय खोला गया है जिसमें कैंपस के अन्दर बहुत संख्या छात्र छात्राएं पढ़ते हैं । दुर्भाग्य की बात इस विघालय में चार सी सी टी वी लगा चारों खराब पड़ा है लेकिन आरोपी अन्दर कैसे प्रवेश किया सोचनीय है। कविता यादव ने सरकार से मांग किया है विघालय में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने एवं उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई व फांसी की सजा दी जाए।
