धनेश्वर बंटी सिन्हा
कांकेर :- ज्ञात हो कि 22/07/2023 की रात इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया था जो
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (पोटा केबिन) सरकारी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ ।
जिसकी घोर निंदा करते हुए बजरंग दल उत्तर बस्तर कांकेर के विजय जैन ने कहां की, अब आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्रा भी सुरक्षित नहीं है, राज्य के सभी आवासीय विद्यालयों में चप्पे-चप्पे पर सीसी कैमरा लगाया गया है,लेकिन सोचने वाली बात है की सुकमा जिले के (पोटा केबिन )सरकारी आवासीय विद्यालय में लगे सीसीटीवी खराब कैसे हो हुआ।
क्या सीसीटीवी शोभा मात्रा या दिखावे के लिए लगाया गया है।
आधी रात को आरोपी का पोटा केबिन में अन्दर घुसकर बच्ची का मुंह दबाकर सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म करना यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है।
बजरंग दल के विजय जैन ने कहां की एराबोर्रा थाना क्षेत्र में हुए यह घटना जहां आवासीय विद्यालय में अधीक्षिका के रहते इस तरह का घटना होना लापरवाही को प्रदर्शित करती है।
बजरंग दल उत्तर बस्तर कांकेर सुकमा जिले के इस घटना का निष्पक्ष जांच और आरोपी जो भी हो फांसी की सजा के मांग की है ।
