घनश्याम साहू/कुरूद
कुरूद:- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को "कका" के नाम स जानते है,और यह पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यो में प्रचलित हैं, भूपेश सरकार द्वारा बनाई गई योजना की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।इसी को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भखारा ब्लॉक अंर्तगत प्रथम दिवस पर सेमरा सी,जोरातराई सी,सिलौटी,सौराबांधा, जुगदेही, खपरी जनमानस के बीच सभी योजना को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
भरत नाहर ने बताया कि एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनाने का व कुरुद विधानसभा में कांग्रेस की विधायक बनाने का लोगो से अपील किए है। नाहर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया किसान,मजदूर हितैषी हैं और वह खुद किसान है, जो किसान की दर्द को समझते है,छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा शासन काल में किसानों की स्थिति दर्दनीय थी, सिर्फ चुनाव के दिन ही किसानो को पूछा जाता था जैसे "चुनाव के बेरा मा बोनस आन बेरा में कोनस" जैसी स्थिति रहती थी। जिसे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके दर्द को समझा और लोगो को उनका हक दिलाए।
