कुरूद-घनश्याम साहू
कुरूद:- धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेलवाकुदा और पाटन विधानसभा के ग्राम रानीतराई को जोड़ने वाले पुल को नया निर्माण करने की मांग की गई है कुरूद विधानसभा से पाटन विधानसभा को जोड़ने वाले पुल की ऊंचाई वर्तमान सड़को के तुलना से बहुत ही नीचे हो गया है बारिश के दिनों में नदी का जल स्तर बढ़ने से पुल डूब जाता है जिससे दोनों तरफ के गांवो का संपर्क टूट जाता है जिससे गांव के साथ साथ क्षेत्र के लोगो की आवाजाही थम सी जाती है जिसको ध्यान में रहते हुए नए ऊंचे पुल की निर्माण की अतिआवश्यक हो गया है ।
जिसकी जानकारी देते हुवे भाजपा युवा मोर्चा जिला स्वाध्याय मंडल प्रमुख ओमआशीष गजपाल ने कहा कि जल्द से जल्द नया पुल निर्माण के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है।
