कुरूद:-घनश्याम साहू की रिपोर्ट
कुरूद:- ग्राम पंचायत गोजी में फसलों के देखरेख व बाहरी जानवर की आवाजाही कि रखवारी व गांव में बाहरी असामाजिक तत्वों की रखवारी के उद्देश्य से गांव के ही लोगो के द्वारा दिन में पांच पांच व्यक्तियों की टोली व रात में मौरिकला के सरहद तथा संकरी के सरहद पर पांच पांच व्यक्तियों की टोली बनाकर प्रतिदिन रखवाली की जाती है। जिससे गांव में किसी प्रकार की चोरी हारी या फसलों की नुकसानी को बचाया जा सके व बाहरी जानवर की आवाजाही को रोका जा सके इस व्यवस्था के लिए ग्रामीण समाज के पदाधिकारी, पंचायत के पदाधिकारी ,साहू समाज के पदाधिकारी व गांव के गणमान्य गणों की निर्णय के आधार पर गांव में समुचित व्यवस्था बनी हुई हैं यह अद्भुत पहल लगभग चार-पांच वर्षों से चली आ रही है रात्रि के रखवारी के लिए भी चबूतरा का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम की शुभारंभ के मुख्य अतिथि थानेश्वर तारक अधिवक्ता सरपंच ग्राम पंचायत गोजी व ग्रामीण समाज के अध्यक्ष डॉ बरातू साहू ,सचिव देवलाल पाल, श्यामदेव , महेश बैगा,भगत ज्ञानिक साहू, ढाहरू साहू, भूषण साहू, भीम साहू ,खेमलाल पंच प्रतिनिधि रूप राम साहू, विष्णु राम साहू, मंसाराम ,खिलावन साहू , पोखराज साहू, चंद्रहास साहू , रंगीलाल , नूरसिंग, ललित यादव, विष्णु राम, चंद्रहास साहू, रिंकू यादव ,किशन साहू , प्रकाश राठौर,तोरण साहू,संतोष यादव, बीसे साहू,टोमन व ग्रामीणजन की उपस्थिति में गांव के पांच रखवारो को गुलाल ,दंड व श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान कर शुभारंभ किया गया।
