मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत की स्थानांतरण पर संशोधन करने की मांग, स्थानांतरण की खबर पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, July 11, 2023

मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत की स्थानांतरण पर संशोधन करने की मांग, स्थानांतरण की खबर पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:-- मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत 30/05/2022 से अपना कार्य भार संभाले हुए है, इन 13 माह के अल्प कार्यकाल में मगरलोड क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार रोकने में सफल रहे। थाना में पहुंचे फरियादियों आम जनताओ से भी थाना परिसर में समस्या सुलझाने के साथ अपराध मुक्त करने सुझाव व विचार भी लोगों को प्रदान करते आय है।

राजेश जगत का स्थानांतरण से, आम जनताओ और जनप्रतिनिधियो ने इस पर रोक लगाने की बात कही है क्योंकि वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव है और मगरलोड क्षेत्र में लगभग 113 गांव और 66 पंचायत आते हैं जिसमें करेली बड़ी चौकी भी शामिल है इस सुदूर वनांचल क्षेत्र को समझने के लिए कोई भी नया अधिकारी को 2 से 4 माह समय लग जाएंगे

वर्तमान थाना प्रभारी राजेश जगत क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार को रोकने में सफल रहा इसके साथ ही गुंडे बदमाशों की हरकत कम करने के साथ क्षेत्र के गांव में शांति व्यवस्था बनाने लगातार पेट्रोलिंग की प्रक्रिया से आम जनता उससे वाकिफ हो गए हैं।

थाना प्रभारी राजेश जगत की स्थानांतरण से नाराज लोग स्थानांतरण पर रोक लगाने की बातें कर रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोकथाम के लिए ऐसे थाना प्रभारियों को रखना भी जरूरी बताया है।

अब आम जनताओं के साथ जनप्रतिनिधि और सामाजिक बुद्धिजीवियों लोगों में सवाल उठने लगा है कि क्या इसके जाने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था रहेगी या पुनः जुआ सट्टा का अवैध कारोबार पनपने लगेगा इसलिए ऐसे सुलझे हुए थाना प्रभारियों को पुनः रखेंगे यह उच्च अधिकारियों की सोच पर निर्भर करता है।

क्या थाना प्रभारी राजेश जगत का स्थानांतरण रुकेगा यह देखने वाली बात होगी।

Post Bottom Ad