धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- धमतरी नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं नीलू पवार पार्षद मराठा पारा की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि लखन लाल एल्डरमैन एवं ईश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी धमतरी एवं गणमान्य नागरिक तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हाटकेसर में कक्षा छठवीं से 12वीं तक, कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया,साथ ही आने वाले सत्र 2023-24 में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक अपने कक्षा में 90% से ऊपर आने वाले छात्रों को नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन द्वारा 1 -1 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई एवं सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय में अपनी अच्छी पढ़ाई करने स्तर सुधारने की प्रेरणा दी गई।
उक्त कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षको ने अपनी सहभागिता दी।
