भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय परिषद मगरलोड की वार्षिक बैठक हुआ संपन्न - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, July 14, 2023

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय परिषद मगरलोड की वार्षिक बैठक हुआ संपन्न


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- बीआरसीसी भवन मगरलोड में भारत एवं स्काउट गाइड स्थानीय परिषद की बैठक संपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता स्थानीय संगठन के अध्यक्ष  बाल गोविंद साहू सभापति राजेश साहू उपाध्यक्ष डीहू राम साहू . राजा खान लीला राम साहू भूपेश सिन्हा श्खिलेश्वरी साहू विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक  धीरज देवांगन की उपस्थिति रही।  बैठक में सत्र 2023-24 की वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा की गई। जिसमें पिछले सत्र की आय व्यय द्वितीय सोपान शिविर और तृतीय सोपान शिविर का आयोजन, कब बुलबुल महोत्सव का आयोजन और स्थानीय संघ के हाइक पर चर्चा की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव ने कहा कि अगस्त में प्राचार्य,  प्रधान पाठक की कार्यशाला आयोजित कर अंश दान जमा संबंधित जानकारी और प्रशिक्षित अप्रशिक्षित स्काउटर गाइडर की जानकारी इकट्ठा की जाएगी ताकि बेसिक प्रशिक्षण का आयोजन कर प्रत्येक शाला  में प्रशिक्षित टीचर हो । स्थानीय संघ मगरलोड के सभापति श्री राजेश साहू ने कहा कि मगरलोड स्काउट गाइड के क्षेत्र में राज्य में अपना स्थान बना चुका है। उन्होंने ब्लॉक के राज्यपाल पुरुस्कृत विद्यार्थियों को अपना बधाई दिया, साथ ही 15 जुलाई से होने वाले राज्य पुरुस्कार में सम्मिलित होने वाले बच्चों को अपना शुभकामनाएं संदेश भी प्रेषित किए। स्काउट गाइड में उपलब्धि के लिए ब्लॉक के स्काउटर गाइडर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए। बैठक में ब्लॉक सचिव मानसिंह कपूर और उनकी टीम के स्काउटर योगेंद साहू, जे रामकरण साहू, गणेश्वर साहू, टिकेश्वर पांडेय, थानेश्वर साहू, दौलत देवांगन, अमित कंवर, नोमेश साहू, सत्यवान निषाद नोहर सिंह कंवर उपस्थित थे। वरिष्ठ  गाइडर कांति साहू, अनीता गौर, रीना सोनी, पुष्पलता साहू, हंसा कंवर भी उपस्थित थी।

Post Bottom Ad