अर्धनग्न प्रदर्शन एसटी, एससी बेरोजगारो के साथ कांग्रेस का मजाक:- भवानी यादव - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, July 19, 2023

अर्धनग्न प्रदर्शन एसटी, एससी बेरोजगारो के साथ कांग्रेस का मजाक:- भवानी यादव


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



 धमतरी:- भारतीय जनता पार्टी मगरलोड के पूर्व महामंत्री भवानी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर विधानसभा रोड में ST/SC के बेरोजगार युवाओं द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन कांग्रेस सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करती है। भवानी यादव ने कहा कि शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ राज्य में इस तरह का प्रदर्शन निंदनीय है । छत्तीसगढ़ सरकार को फर्जी तरीके से एसटी एससी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने वाले को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि ये लोग एसटी एससी के अधिकारो पर डाका डाल कर ऐस कर रहे हैं। फर्जी तरीके से नौकरी करने वालो की जानकारी सरकार के पास होने के बावजूद कार्यवाही नही करना सरकार की मौन समर्थन है जबकि प्रदर्शनकारियों द्वारा 267 फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले की ऊपर कार्यवाही को लेकर आमरण अनशन कर सरकार को जगाया था बावजूद कुंभकर्णी नींद्रा में सोई सरकार द्वारा कार्यवाही नही करने का परिणाम जनता को अर्धनग्न प्रदर्शन देखने को मिला जिससे पूरा समाज लजित है।

Post Bottom Ad