धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड:- जल परियोजना के उत्पादन प्रणाली अंतर्गत मगरलोड ब्लाक के 16 पंचायत के अंतर्गत आने वाले 19 गांव में स्प्रिंकलर पाइप, पेट्रोल पंप (पानी खींचने वाली)बैटरी स्पीयर,वितरण किया गया। 16 पंचायत और 19 गांव के 280 किसानों को इस योजना के अंतर्गत वितरण किया जाना है। जिसमें रांकाडीही,अरोद, गिरौद, सौगा,खैरझीटी, शुक्लाभाटा, हरदी,बेलोदी,चारभाटा, मोतीमपुर, कुंडेल, बोडरा,भोथीडीह,आमाचनी, कमरौद,संकरा, गाड़ाडीही और अन्य ग्राम सामिल है।
अब तक के इस योजना का लाभ करीब 100 किसानों को मिल चुका है। जिसकी लाभ दिलवाने मधुबन धाम रांकाडीही में विशेष आयोजन कर किसानों को वितरण किया गया। उक्त इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी राकेश कुमार जोशी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कीर्तन सिंह नरेटी, अशोक कुमार नेताम इंजीनियर, मेनका भारद्वाज समूह विकास W D T के साथ-साथ 16 पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
