धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड:- उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के सहायक वृत्त मगरलोड अंतर्गत परिसर मगरलोड के ग्राम बेलादोना मे,वन विभाग ने बड़ी कारवाही की है।
जहां मुखबिर की सूचना पर एस. के. खोबरागड़े वन क्षेत्रपाल के निर्देश पर प्रेम लाल लहरे उपवन क्षेत्रपाल अपनी टीम के साथ ग्राम बेलरदोना पहुंचे जहां हुलेश राम साहू अपने बाड़ी पर छुपाकर 26 नग नीलगिरी के बल्ली,और मायराम साहू अपने बाड़ी पर 16 नग नीलगिरी के बल्ली को छुपा कर रखे थे जिसे वन विभाग की टीम ने दबिश देकर जप्त किया है। उक्त कारवाही में प्रेम लाल लहरे उपवन क्षेत्रपाल, हरिश कुमार दुबे वनरक्षक,प्रभु राम कंवर वनरक्षक,बलराम साहू,भूपेंद्र यादव,ओमप्रकाश साहू,रूपराम यादव,करण ध्रुव सुरक्षा श्रमिक का मुख्य योगदान रहा।
