ब्रेकिंग:- विद्युत विभाग के ऑपरेटर रवि कुमार निर्मलकर ने लगाई फासी, सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरस - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, September 4, 2023

ब्रेकिंग:- विद्युत विभाग के ऑपरेटर रवि कुमार निर्मलकर ने लगाई फासी, सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरस


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- विद्युत ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा मानसिक एवं आर्थिक शोषण के कारण रवि कुमार निर्मलकर ने लगाई फासी

विकासखंड मगरलोड के ग्राम अमलीडीह का है मृतक

रायपुर चंगोराभाठा में विद्युत ऑपरेटर के कार्य पर था रवि निर्मलकर पदस्थ, विकासखंड मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीडीह निवासी रवि कुमार निर्मलकर जो रायपुर चंगोराभाठा खैरखिटी में कार्यरत विद्युत ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था जो आज अपने नाना के  घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

वही इस घटना को लेकर परिजनों ने विद्युत ठेकेदार एवं अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है,

 मृतक रवि कुमार निर्मलकर चार दिन पहले से ही सुसाइड नोट लिखकर अपने स्टेटस में आत्महत्या करने का सुसाइड नोट लिखकर ठेकेदार और विद्युत अधिकारियों पर मानसिक आर्थिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल किए थे।

सैकड़ो कार्यरत दैनिक विद्युत ऑपरेटरो ने मगरलोड थाने में किया विद्युत ठेकेदार ए ई और जे ई के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

एफआईआर दर्ज नहीं होने पर विद्युत ऑपरेटर ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।

विद्युत में काम करने वाले दैनिक ऑपरेटरो ने मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है,

आंदोलन करने की चेतावनी देने वालों में जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष नीलकमल साहू ब्लॉक अध्यक्ष बसंत साहू नरेंद्र साहू चुनेश्वर साहू कुंदन साहू मोरध्वज साहू बाबूलाल वर्मा कुंज बिहारी साहू देवव्रत साहू तोमन लाल साहू डोमन लाल साहू छेड़ना लाल मुरली साहू पारसमणी साहू शैलेंद्र साहू शशिकांत ध्रुव ने मगरलोड थाने में हल्ला बोल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है

Post Bottom Ad