एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने, जैसे तीन सूत्री मांगों को लेकर कुरूद अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को सौपे ज्ञापन - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, September 4, 2023

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने, जैसे तीन सूत्री मांगों को लेकर कुरूद अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को सौपे ज्ञापन


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- अधिवक्ता संघ कुरूद द्वारा 02/09/2023 को पारित प्रस्तावनुसार दिनाक 04/09/2023 को अधिवक्ता संघ कुरूद के समस्त सदस्यों द्वारा राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने मृत्यु दावा राशि बढ़ाई जाने तथा परिवार के,


सामूहिक बीमा योजना लागू किए जाने हेतु प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप न्यायालय प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आयोजित कर न्यायालय कार्यों से स्वयं को विरत रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया, तथा तीन सूत्रीय मांग की ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया।

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ कूरूद के अध्यक्ष मुकेश साहू,उपाध्यक्ष नरेश डिगरे सचिव मोहेंद्र चंद्राकर, कोषाध्यक्ष यशवंत साहु, नरेन्द्र साहु, बी.डी साहु,प्रदीप यादव,रमाकांत चन्द्राकर,रमेश सिन्हा, गुणवन्त सोलंके, एल.के द्विवेदी,हेमन्त सिन्हा , रमेश पाण्डेय, यजुवेन्द्र साहू, जय प्रकाश साहू, जीवराम ध्रूवंशी, संजय केला, एस पी लाम्बा,एकनाथ साहू,  महेन्द्र साहू, भुनेश्वरी साहू,नीतु तोडेकर, तथा संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।।

Post Bottom Ad