ब्रेकिंग:-आज आयेगी अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट, सील बंद लिफाफे के एक-एक नामो पर किया गया है गहरा मंथन - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, September 5, 2023

ब्रेकिंग:-आज आयेगी अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट, सील बंद लिफाफे के एक-एक नामो पर किया गया है गहरा मंथन


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


रायपुर :- 6 सितंबर यनी आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आएगी। इसे लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक चली थी। इसमें उमीदवारों के नामों पर मंथन किया गया था। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक हुवी, जो देर रात तक चली। इससे पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि 6 सितंबर को अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी। समिति के सामने जो जिलों से प्रत्याशियों के अनुशंसायें आई है, उन पर विचार किया जाएगा। एक-एक नामों पर मंथन होगा। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। इसके बाद 4 और 5 सितंबार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, फिर 6 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

Post Bottom Ad