विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोहदी में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नन्हे मुन्ने बच्चों का मनमोहन वेशभूषा देंखे.. - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोहदी में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नन्हे मुन्ने बच्चों का मनमोहन वेशभूषा देंखे..


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोहदी में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया जिसमें KG1 से 8th क्लास के सभी बच्चों द्वारा राधे कृष्ण के वेशभूषा में, मोहदी नगर भ्रमण करवाया गया।


 विवेकानंद पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम को देख क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। कार्यक्रम के अवसर पर ओंकार प्रसाद साहू प्राचार्य एवं शिक्षक गण श्रीमती रत्ना वर्मा, संतोषी ध्रुव उर्वशी साहू परमेश्वरी साहू तामेश्वरी साहू योगेश्वरी साहू एवं सुश्री रेशमा साहू उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad