धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मगरलोड ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिसोरा में एक महिला की शव मिली है। ग्राम खिसोरा के कुकरीनाला के पास खेत में शव मिला है मृतक महिला की पहचान
रूखमणी बाई साहू बताई जा रही है जो बिना जानकारी बताएं अपने घर से 19/09/2023 को निकली थी कुछ लोगों ने महिला की लाश को देखते ही तत्काल करेली चौकी पुलिस को सूचना किए। करेली चौकी की टीम ग्राम खिसोरा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तत्काल पी एम की तैयारी में लगे है।

