राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम पारसाबुड़ा में तर्रा जिला गरियाबंद की टीम ने मारी बाजी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, September 24, 2023

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम पारसाबुड़ा में तर्रा जिला गरियाबंद की टीम ने मारी बाजी


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- मगरलोड जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसाबुड़ा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कबड्डी की इस आयोजन में दूर-दूर से प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे थे साथ ही इस खेल का आनंद लेने क्षेत्रीय लोगों की भीड़ ग्राम पारसाबुड़ा में देखने को मिली इस आयोजन के फाइनल में तर्रा जिला गरियाबंद और पोटापारा जिला महासमुंद का टीम आमने-सामने रहे जिसमें जोरदार टक्कर देखने को मिली फाइनल राउंड में तर्रा जिला गरियाबंद विजय हुए और प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान पोटापारा जिला




 महासमुंद तीसरा स्थान हसदा नंबर 1 जिला धमतरी और चौथा स्थान मोहतरा जिला गरियाबंद को प्राप्त हुए,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव, अध्यक्षता जीतराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत परसाबुड़ा, विशिष्ट अतिथि ज्योति दिवाकर ठाकुर जनपद अध्यक्ष मगरलोड, अतिथि कांति कंवर जिला पंचायत सदस्य, नीतू खिलावन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष मगरलोड, संतोष गायकवाड, बिसहत साहू, हीरामन ध्रुव, सतीश साहू, श्याम लाल यादव, देवनारायण साहू, गोविंद साहू, खिलावन यादव उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad