धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद एवं सभापति देवेंद्र कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति कर कहां की भाजपा का यह धरना प्रदर्शन केवल सिर्फ और सिर्फ धोखे एवं जुमलेबाज है। केवल जनता को गुमराह कर सत्ता में काबिज होने का प्रयास कर रही है। क्योंकि 15 साल तक सत्ता का स्वाद चक लिया है,अब सत्ता से बाहर होने का अहसास उन्हें होने लगा है क्योंकि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है हर वर्ग के लोग खुश हैं भूपेश बघेल सरकार के आने से किसानों को उनके फसल धान का उचित मूल्य और कर्ज माफी तथा बिजली बिल हाफ का बराबर फायदा सभी को मिल रहा है जिससे लोग काफी खुश हैं और आने वाले चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है, जिससे भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है।
