धनेश्वर बंटी सिन्हा
गरियाबंद:- पंडुका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरमरा में नवविवाहिता की मौत चौकाने वाली मामला सामने आई है।
जिसमें महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में खुद का गला दबाकर मरने की बात कही गई है,
अब सवाल यह उठता है कि किया कोई व्यक्ति अपना गला दबाकर अपने आपको मार सकता है?
अतरमरा में नव विवाहित की मृत्यु हो जाना रहस्य बना हुआ है। पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरमरा में 8 महीना पहले मायके मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहदी से शादी होकर आई रीना सिन्हा की मृत्यु पहेली बनते जा रहा है क्योंकि मृत रीना 4 माह के गर्भवती थी।
नव विवाहिता की मृत्यु को लेकर उसके ससुराल एवं मायके की चौक चौराहे पर बैठे लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं की अच्छे भले लड़की की मृत्यु इस तरह से कैसे हो जाएगी।
यह तो देखने वाली बात होगी कि रीना सिन्हा की मृत्यु के रहस्य का पर्दाफाश कब तक होगा।

