धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मगरलोड ग्राम डाभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दिवाली मिलन संपन्न हुआ, कार्यकर्ताओं द्वारा दीवाली मिलन 20 नवंबर को मनाया गया,, जिसमें गांव के समस्त युवा, बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने घर-घर पत्रक पहुंचा कर दिवाली मिलन में उपस्थित होने की आग्रह कर पटाखे फोड़े, मिठाई बाँटकर दिवाली मिलन की शुभकामना दिये। कार्यक्रम में वक्ता मोहन लाल साहू सह सेवा प्रमुख छ. ग प्रांत रहे , जिन्होंने दीपावली, गोपाष्टमी, की महत्ता बताते हुए, 495 साल बाद 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थापना दिवस पर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर अवगत कराया गया। दिवाली मिलन में गांव की एकता, समाजिक सद्भाव, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विषयों पर चिंतन, संकल्प लिया गया,।
कार्यक्रम में गाँव के मनोहर सिन्हा, भगत मारकंडे,कृष्णा सिन्हा, जहूर निषाद,कुलेश्वर चक्रधारी, करण निर्मलकर,इंद्र यादव, सैलेश साहू, डायमंड कुमार, करण निषाद, सागर गायकवाड सहित यूवा, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
