कुरूद में छत्तीसगढ़ बजरंग दल का हुआ विस्तार बैठक, संतोष निर्मलकर बने जिला सहसंयोजक - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, November 5, 2023

कुरूद में छत्तीसगढ़ बजरंग दल का हुआ विस्तार बैठक, संतोष निर्मलकर बने जिला सहसंयोजक


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- छत्तीसगढ बजरंग दल प्रखंड कुरूद द्वारा संगवारी रेस्टोरेंट में छत्तीसगढ बजरंग दल के विभाग मंत्री रणजीत साहू की उपस्थित में बैठक की गई। इसमें संगठन के उद्देश्य को लेकर सभी साथियों के बीच रखते हुए सेवा, सुरक्षा, संस्कार के उद्देश्य से आगे चलने की बात कही। इस दौरान बजरंग दल का विस्तार किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ बजरंग दल के जिला सह संयोजक संतोष निर्मलकर, जिला गौ रक्षा प्रमुख निरेश ध्रुव, जिला सुरक्षा प्रमुख खुबलाल साहू को बनाया गया। वही कुरूद प्रखण्ड का संयोजक मिथलेश साहू, सहसयोजक देवेंद्र साहू, लीलेश साहू, मंत्री संजय साहू, सहमंत्री राहुल साहू, डीलेंद्र यादव, उपाध्यक्ष सेवक राम साहू, सुरक्षा प्रमुख कृष्ण कुमार साहू, गौरक्षा प्रमुख गौतम महिलांगे, सहगौरक्षक रविकुमार पटेल, मीडिया प्रभारी हेमंत साहू, विद्यार्थी संपर्क प्रमुख लोकेश कुमार चंद्राकर को बनाया गया। वही विभाग मंत्री रणजीत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रान्त के कई भागों से लगातार युवाओं को इस दल के साथ जोड़ा गया. बजरंग दल का सूत्र वाक्य सेवा, सुरक्षा और संस्कृति है. हिंदू युवा शक्ति को समाज के प्रति संस्कारयुक्त और सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना छत्तीसगढ़ बजरंग दल का मुख्य मकसद है। बजरंग दल का संगठन किसी के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों से रक्षा के लिए हुआ हैं, वही स्थापना के समय केवल स्थानीय युवाओं को ही इसमें शामिल किया गया. हालांकि, धीरे-धीरे यह संगठन पूरे राज्य में अपना पांव पसारता गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ बजरंग दल के सदस्य ऋतु राज, शेखर, केजू राम, मोनेंद्र कुमार, युगल किशोर , राजेंद्र चंद्राकर, हरिश्चंद्र ,कौस्तुक, टिकेंद्र, योगेश कुमार, परमानंद, कन्हैया, छेमेंद्र, सैलेंद्र, संतोष, हेमराज, खिलेंद्र, जितेंद्र, हेमनारायण, खिलावन, प्रमोद, मुकेश, हरदेव, हेमंत कुमार, योगेश्वर, खुमान, इंदर, त्रिलोक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad