ब्रेकिंग:- मोहंदी मे वेल्डिंग करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा,युवक हाइवा को कर रहा था वेल्डिंग अचानक लग गई आग - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, November 2, 2023

ब्रेकिंग:- मोहंदी मे वेल्डिंग करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा,युवक हाइवा को कर रहा था वेल्डिंग अचानक लग गई आग


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मोहंदी मे उमेश वेल्डिन नामक दुकान पर युवक हाइवा के डीजल टैंक के पास वेल्डिंग कर रहा था ।अचानक वेल्डिंग के दौरान हाइवा के डीजल टैंक का ढक्कन खुल गया और युवक आग के चपेट में आ गया। युवक का नाम उमेश कुमार साहू पिता प्रीत राम साहू  26 वर्षीय बताया जा रहा है,जो ग्राम लुगे का निवासी है,

बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान हाईवे के डीजल पाइप के पास आग लग गई थी जिसे युवक  फुककर बुझाने का प्रयास कर रहा था की बेल्डिंग करने  वाला युवक आग से झुलस गया।

जिसे प्राथमिक उपचार के लिए मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाया गया है जहा उपचार जारी है।

Post Bottom Ad