ढाबा के आड़ में कर रहा था अवैध रूप से शराब बिक्री,आरोपी के कब्जे से 45 पौवा देशी मशाला,08 पौवा देशी प्लेन जप्त,आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, January 17, 2024

ढाबा के आड़ में कर रहा था अवैध रूप से शराब बिक्री,आरोपी के कब्जे से 45 पौवा देशी मशाला,08 पौवा देशी प्लेन जप्त,आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


 धनेश्वर बंटी सिन्हा



धमतरी:- कुरूद क्षेत्र के नारी ग्राम में किरण ढाबा में अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी  के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजी गई थी जहां पर शराब रेड की कार्यवाही कि गई ।

ढाबा संचालक अजय सिंह नाम का व्यक्ति अपने ढाबा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष ग्राम नारी किरण ढाबा से आरोपी अजय सिंह पिता स्व० साधु सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन नयापारा दम्मानी कॉलोनी नयापारा वार्ड, थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर हाल ग्राम नारी थाना कुरूद जिला धमतरी को पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने पर ढाबा के पास चेक करने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 45 पौवा  पौवा देशी मसाला शराब एवं 08 पौवा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई है,जिसका कोई कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से 45 पौवा देशी मसाला शराब  एवं 08  पौवा प्लेन शराब  9.540 बल्क लीटर जुमला किमती 5590/-रू. को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर

 आरोपी-:अजय सिंह पिता स्व. साधु सिंह उम्र 37 वर्ष साकिन नयापारा दम्मानी कॉलोनी नयापारा,थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर,हॉल ग्राम नारी,थाना कुरूद जिला धमतरी को दिनांक 17-01-24 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।


उक्त रेड कार्यवाही एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में सउनि.सोनकर,प्रआर. सुदर्शन निषाद,आर.

तोपसिंह,आर.चालक अखिलेश पासवान, आर.कमलेश विश्वकर्मा  मआर.गीतांजलि चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad