राजेश जगत के मगरलोड थाना में आमद देते ही शराब के ठेकेदारों पर कार्रवाई शुरू,मोहदी में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, January 18, 2024

राजेश जगत के मगरलोड थाना में आमद देते ही शराब के ठेकेदारों पर कार्रवाई शुरू,मोहदी में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी:- थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम मोंहदी के गौठान पारा निवासी दुलेश्वर सिन्हा पिता कल्याण सिन्हा उम्र 48 वर्ष जो अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

 जिसके पास से 10 लीटर वाली जरीकेन में 07 लीटर महुआ शराब किमती 700/- रूपये एंव बिकी रकम 580/- रूपये जुमला 1280/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 07 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 580/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी दुलेश्वर सिन्हा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।

*आरोपी*-दुलेश्वर सिन्हा पिता कल्याण सिन्हा उम्र 48 वर्ष साकिन गौठान पारा मोहदी,थाना मगरलोड,जिला धमतरी 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि०अजय बनारसी, प्रआर०दीनू मारकंडे, आर.मनोहर गायकवाड़, मआर. सीता ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad