धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स स्थानीय संघ मगलोड जिला धमतरी के तत्वाधान में स्काउट के जनक बेडेन पावेल का जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से साहू भवन भैसमुंडी मगरलोड में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के ध्रुव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालगोविंद साहू जी अध्यक्ष एवम् श्रीमति खिलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष स्थानीय संघ मगरलोड, विशिष्टअतिथि धीरज देवांगन बी आर सी सी महोदय, के एस ध्रुव वरिष्ट स्काउटर की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्काउट्स एवम् गाइड्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरज देवांगन ने कहा कि आपकी गतिविधि न केवल राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार तक सीमित न रहकर सुनागरिक का निर्माण करना होता है। एम के ध्रुव सर ने राज्य पुरस्कार में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपना बधाई और आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ मगरलोड के सचिव एम एस कपूर ने साल भर में विकास खंड स्तर में स्काउट गाइड के द्वारा होने वाली गतिविधि को बिंदुवार दर्शाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्काउटर योगेंद साहू, जे रामकरण साहू, टिकेश्वर पांडेय, अमित कंवर, थानेश्वर साहू, दौलत देवांगन, सत्यवान निषाद, नोमेश साहू और गाइडर मती कांति साहू, अनीता गौर, रीना सोनी, पुष्पलता साहू,हंसा कंवर, अम्लेश्वरी सेन का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा। बेस्ट स्काउटर ऑफ द ईयर अमित कंवर और बेस्ट गाइडर ऑफ द ईयर के रूप में सुश्री हंसा कंवर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जे रामकरन द्वारा तथा आभार व्यक्त टिकेश्वर पांडे द्वारा किया गया।
