ACCIDENT BREAKING:-हाईवा की चपेट में आई गाय की मौत, गाय के शरीर हुए चीथड़े,चीथड़े,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, February 17, 2024

ACCIDENT BREAKING:-हाईवा की चपेट में आई गाय की मौत, गाय के शरीर हुए चीथड़े,चीथड़े,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- मगरलोड विकासखंड के मोहदी ग्राम से होकर गुजरने वाली हाईवा की स्पीड को देखकर आपका भी दिल धड़क जाएगा दरअसल मोहदी से होकर गुजरने वाली गाड़ी में किसी में रेत तो किसी में डस्ट भरा होता है, और इन गाड़ियों की स्पीड इतना खतरनाक होता है कि नजदीक से गुजरने वाली साइकिल या मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लेगा,जानकारी मुताबिक ताजा ताजा घटना के बारे में आपको बता रहे हैं जहां मोहदी से धमतरी रोड पर रेत से भरी हाईवा की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई , टक्कर इतना जबरदस्त था की इस घटना से गाय के शरीर के चीथड़े उड़ गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहदी रोड पर करीब 3 घंटे तक रोड जाम किए थे,घटना की जानकारी मिलते ही मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची।

 रोड जाम होने से मोहदी धमतरी जाने वाली रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यहां रोड 24 घंटे बिजी रहने वाली रोड है जिसमें अधिकतर रेत से भारी हाईवा चलती है हाई स्पीड हाईवे के चलने से लोगों की जान का खतरा बना रहता है जिसमें शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे पूरा गांव आक्रोशित है।

इस चक्का जाम में चंद्रकांत उर्फ पिंटू ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष टोमन ध्रुव ,जनक साहू ,संतोष साहू, ओमप्रकाश सिन्हा, मनोज साहू, कोमल यदु,अनुज साहू, मानसिंग साहू, सेवक राम साहू ,अर्जुन पटेल, वासुदेव ,कुमार पटेल, चमरू राम साहू ,के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Bottom Ad