मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक, आठ पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा खामियाजा, मुख्यमंत्री निवास में पिस्टल लेकर घुसा था शख्स - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, February 28, 2024

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक, आठ पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा खामियाजा, मुख्यमंत्री निवास में पिस्टल लेकर घुसा था शख्स


धनेश्वर बंटी सिन्हा


रायपुर:- बुधवार को मुख्यमंत्री की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था उस समय कटघरे में खड़े हो गई जब मुख्यमंत्री से मिलने के लिये एक शख्स उनके आवास में पहुंच गया। मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर जांच में यह शख्स पकड़ में आया सुरक्षा कर्मियों ने पिस्टल को अपने जीवन कब्जे में कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा में हुई इस चूक का खामियाजा आठ पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 जानकारी के अनुसार एक शख्‍स पिस्‍टल लेकर मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचा था।लेकिन मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि यह शख्‍स मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने आया था। वीआईपी गाड़ी के आने की वजह से मुख्‍यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों उस शख्‍स की चेकिंग नहीं कर पाये। लेकिन मुख्‍यमंत्री कक्ष के बाहर जब उस शख्‍स की जांच की गई, उसके पास से एक पिस्‍टल मिला जिसे जब्त कर लिया गया है।

Post Bottom Ad