धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- नारी शक्ति की गाथा वेदों - पुराणों में भी दिग्दर्शिका हाेती हैं, नारी - मां, पत्नी, भगिनी, कई रूपों में सुशोभित हैं। भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान एवम् निदेशालय, सार्वजनिक अनुदेश - छ. ग. के सहयोग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसमुंडी में भारतीय जैन संगठन के प्रशिक्षित प्रभारी पूजा शर्मा व्याख्याता - अंग्रेजी के कुशल एवम सफल नेतृत्व में दो दिवसीय इस भव्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम 22 फरवरी को विद्यालय सभागार में में नीतू खिलावन साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, दुर्गा साहू - पार्षद भैंसमुडी ने विद्याधात्री माता सरस्वती की प्रतिमा पर धूप - दीप- नैवेद्य से पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की। परिवर्तन की इस तीव्र दौर ने समाज में आमूलचूल परिवर्तन किया है प्रत्येक वर्ग को इसने प्रभावित किया है। इस दौर में बालिकाओं के ऊपर जो परिवर्तन आ रहा है, उसे क्रम में बालिका सशक्तिकरण, उन्मुखीकरण की नितान्त आवश्यकता बन गई है आज के इस प्रगतिशील दौड़ में बालिकाओं को स्वालंबी बनकर आर्थिक जिम्मेदारी वहन करने की शक्ति से परिचय कराने की आवश्यकता है जो उसमें कूट-कूट कर भरी हुई है वह अपनी समस्याओं का निराकरण स्वयं अपने स्तर पर कर सकती है इसका उन्हें एहसास कराया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं, परिवार, सहपाठी, मित्रों, समाज, उन्नत तकनीक एवं भविष्य में बनने वाले रिश्तेनातों के बारे में महिलाओं और बालिकाओं में समझ विकसित करना है। नीतू खिलावन साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के बालिका संबंधी कार्यक्रम आंचल में प्रथमतया आयोजित हो रही है। अतिथि त्रायि ने दो दिवस तक जमकर कार्यशाला का लुत्फ उठाया। पूजा शर्मा, कार्यशाला प्रभारी ने बालिकाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने की सलाह दी मुश्किल समय यथा मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक रहकर एक सचेत वा जागरूक सभ्य समाज के नागरिक बनने की सलाह दी । कार्यक्रम के समापन दिवस अर्थात 23 फरवरी को प्राचार्य ए.के. ध्रुव ने अतिथिगणों, कार्यशाला प्रभारी एवं उपस्थित समस्त बालिकाओं का आभार प्रकट करते हुए भावी पल में इस तरह के कार्यशाला की नितांत आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारतीय जैन संगठन के पार्टी अध्यक्ष मनोज लुंकड़, प्रांतीय महासचिव विजय गंगवाल एवं राज्य अध्यक्ष प्रेरणा सुरना को इस कार्यशाला में विशेष शिक्षक दिलचस्पी हेतु साधुवाद दिया इस कार्यशाला में श्रूति कन्नोजे, सुश्री लीला साहू, सुश्री नेहा वर्मा एवं अन्य व्याख्याता गण मंचस्थ थे।
