धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी :- मगरलोड जनपद क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत खनन और अवैध भंडारण पर गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कुंडेल में 4 हाइवा 1 जेसीबी मशीन अवैध परिवहन करते जब्त किया गया।जानकारी के मुताबिक कुंडेल में 194 हाइवा अवैध भंडारण रेत जब्त किया गया था। रेत भंडारण हेतु विभागीय अनुमति नहीं लिया गया था।जिसके कारण अवैध भंडारण पर कार्यवाही कर परिवहन में प्रयुक्त 4 हाइवा क्रमांक CG 07,CR-4135,CG-07 C-4569 सहित दो अन्य हाइवा वाहन और जेसीबी मशीन को जप्ति कार्यवाही कर सरपंच को सुपुर्द किया गया है।
