ACCIDENT:-पुल से टकराई बाइक, मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग, 14 फिट पुल के नीचे जा गिरे, तीनों युवकों की दर्दनाक मौत - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, March 13, 2024

ACCIDENT:-पुल से टकराई बाइक, मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग, 14 फिट पुल के नीचे जा गिरे, तीनों युवकों की दर्दनाक मौत


धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी:- सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा मार्ग में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर कोलकाता क्षेत्र के तीन मजदूर जोकि ग्राम भोथली बोडरा में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे और पिछले कुछ माह से यहीं रह रहे थे। शाम को बाइक से अपने गांव से सिहावा सांकरा की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी बाइक पुल से टकरा गई और हादसे में बाइक पुल के ऊपर ही रह गई। जबकी तीनों युवक 14 फीट पुल के नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक का नाम

*01* शरीफुल हक s/o  अशुर  हक उम्र 21 वर्ष,साकीन फरीदपुर,पो.करबना,

थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल

*02* अब्दुल रहीम s/o सैयदुर रहमान,उम्र 42 वर्ष, साकीन भादो,थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल

*03* कमालीन जमाल पिता अब्दुल सलाम उम्र 26 वर्ष, साकीन भादो,थाना रतवा,जिला मालदा, पश्चिम बंगाल

Post Bottom Ad