कुंभ के मेले में ना छोड़े अपने बच्चों का हाथ,राजिम कुंभ मेला में बिछड़े बच्चे को मां से मिलाने में धमतरी पुलिस रही कामयाब, धमतरी पुलिस की हो रही तारीफ - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, March 4, 2024

कुंभ के मेले में ना छोड़े अपने बच्चों का हाथ,राजिम कुंभ मेला में बिछड़े बच्चे को मां से मिलाने में धमतरी पुलिस रही कामयाब, धमतरी पुलिस की हो रही तारीफ


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं।

इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस ने कल राजिम कुंभ मेला के दौरान एक और बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके मम्मी से मिलाया।

राजिम कुंभ मेले में अंश जागड़े पिता सूर्य प्रकाश  उम्र 08 वर्ष साकिन टीला चंपारण के मासूम बच्चे को राजिम कुंभ मेला में भीड़ के दौरान भीड़ में कहीं छुट गया था।

जिसको धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम में उनकी मम्मी ने आकर हुलिया बताई की मेरा 08 साल का बेटा अंश जागड़े कहीं गुम हो गया है।उसके बताये हुलिया के आधार पर धमतरी पुलिस ने गुम बालक अंश को पतासाजी कर खोज निकाला और उस मासूम बच्चे को रोते देखा तो उसे लेकर धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम पहुंचे जहां गुम बच्चे अंश जांगड़े को उनकी मम्मी को सुपुर्द में दिया गया।  

जिसे देख कर खुशी में रो पड़ी।

 गुम बच्चे को उनके पिता को सही सलामत सुपुर्द किया गया। 

 

 बच्चे को लेकर परेशान  उनकी मम्मी को उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।


उक्त सराहनीय कार्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा,डीएसपी. रागिनी मिश्रा,सउनि.रामावतार राजपूत,अमित सिंह,प्रआर.चिंता राम सप्रे,आर.फगेन्द्र साहू, टिकेश्वर नेताम,का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad