धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:-छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष अमित महोबे की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज दिनाँक 2 अप्रैल 2024 को जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति नम्रता गाँधी जी से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने जिले के शिक्षा विभाग से निर्वाचन कार्य मे लगी ड्यूटी व सामग्री वितरण एवम मतदान केन्द्र से संबंध मे प्राप्त विभिन्न प्रकार की समस्या से अधिकारी को अवगत कराया गया| जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा काफी गहनता से समस्या को सुना गया । संघ ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे महिलाएं, उम्र दराज कर्मचारी, गंभीर बीमारी, चुनाव प्रशिक्षण, मतदान केंद्र की सुविधा, मतदान सामग्री वितरण केंद्र की सुविधा आदि के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को विस्तार से समस्या से अवगत कराया। जिस पर सहानुभूति पूर्व के विचार कर कलेक्टर महोदय ने गर्भवती एवं एक वर्ष तक के शिशु वाली महिला कर्मचारी तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी कर्मचारी को निर्वाचन कार्य से पृथक करने की लिए अपनी सहमति जताई। साथ ही उन्होने कहा कि वास्तव में जो कर्मचारी गंभीर बीमारी से पीड़ित है वे मेडिकल सर्टिफिकेट सहित समस्त दस्तावेज जिला पंचायत की निर्वाचन शाखा में जमा कर करें उन पर जांच कर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जावेगा। वे कर्मचारी जिनके पति-पत्नी दोनों शासकीय सेवा में है और दोनों की ड्यूटी लगी है उन पर विशेष परिस्थितिय में विचार करने की बात कही गई । तथा सामग्री वितरण केंद्र रुद्री एवं प्रत्येक मतदान केंद्र में पेय जल, प्रसाधान एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए संघ को आश्वस्त कराया। चुनाव सामग्री वितरण व जमा काउंटर महिला, पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग करने, जमा काउंटर की संख्या में वृद्धि करने कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने सामग्री जमा करने के स्थल पार्किंग आदि के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिला अध्यक्ष अमित महोबे ने बताया पिछले विधानसभा निर्वाचन कार्य मे लगे रिजर्व दल सहित समस्त कर्मचारी जिन्हें अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है वह शीघ्र निर्वाचन शाखा में जाकर मुलाकात कर सकते हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मानदेय के लिए जिलाधीश ने कहा है कि निर्वाचन समाप्ति के दो दिवस के भीतर संबंधित कर्मचारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। गर्मी को देखते हुए समस्त शालाए सुबह संचालित हो रही है। मतदान केंद्र वाले शालाओं के निरीक्षण के पूर्व अधिकारी संबंधित संस्था के संस्था प्रमुख को जरूर अवगत कारण ताकि वह उपस्थित रह सके। इस तरह लोक सभा निर्वाचन से संबंधित आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपरोक्त सभी विषयो को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण की बात कही प्रतिनिधि मंडल में मामता खालसा प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हरीश सिन्हा पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला सचिव शेषनारायण गजेन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू,जिला महिला प्रकोष्ठ सुनीता यादव,जिला उपाध्यक्ष आलोक मत्स्यपाल, जिला संयोजक लोमस साहू, धमतरी अध्यक्ष पवन परिहा, ब्लॉक सचिव मनोज साहू, जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम निषाद जिला उपाध्यक्ष गौरी गुप्ता इकराम खान राणा जी राव रणसिंह, लोचन साहू, जयंत साहू, आत्मा राम साहू,हुमन चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद, पदुम साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वरुण साहू दीपक सहारे जिला मीडिया प्रभारी ने दी।
