जय सिंघा ध्रुवा सेवा समिति एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से सौजन्य भेंट क़र बधाई देते हुए सिंघा ध्रुर्वा सेवा समिति द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र पर चर्चा किए - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Saturday, April 6, 2024

जय सिंघा ध्रुवा सेवा समिति एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से सौजन्य भेंट क़र बधाई देते हुए सिंघा ध्रुर्वा सेवा समिति द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र पर चर्चा किए


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


बारनवापारा :-जय सिंघा ध्रुर्वा सेवा समिति एवं सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदा बाजार के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के. एल. चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला वनमंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,सहायक वन संरक्षक आनंद कूदरिया से सौजन्य मुलाकात करते हुए चैत नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से 17अप्रैल 2024 तक  आयोजित होने वाली जय चांदा दाई प्राचीन गोंड गुफा शक्ति  स्थल मे परम्परागत रूप से अखंड ज्योति  जलाकर  गोंडी रीति नीति से पूजा अर्चना की जाती है, एवं सिंघा ध्रुर्वा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे गोंडवाना की ऐतिहासिक धरोवर तथा धार्मिक आस्था का केंद्र, जंहा पर गोंडी रीति,नीति संस्कृति आधारित पूजा अर्चना करते आ रहे है,शक्ति स्थल मे  छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ अन्य राज्य उड़ीसा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के श्रद्धांलु अपनी मनोकामना ज्योति व  आस्था प्रकट क़र सेवा अर्जी देते है, जिसके संबध मे पारम्परिक धार्मिक आस्था को बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन एवं वन विभाग के उच्च अधिकारियो से  विशेष सहयोग करने हेतु अध्यक्ष द्वारा चर्चा की  गयी! जिला कलेक्टर के. एल. चौहान द्वारा कथित तौर पर  बारनवापारा क्षेत्र मे अचानक बाघ के प्रवेश पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से सावधानी बरतने की बात कहते हुए जिला के अधिकारियो को  निर्देशित किया गया इस अवसर पर जय सिंघा ध्रुर्वा सेवा समिति के अध्यक्ष मंगतू राम जगत, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, मनोहर मंडावी, जिला सचिव थानू ध्रुव सेवा समिति के सदस्य बसंत छेदइहा, आनंद कोर्राम,केशव कुंजाम, लाभो नेताम, डोमेश्वर मरकाम,रूप सिंग साहू , महेंद्र जगत, सोमप्रकाश सिन्हा , रामचंद नेताम संतोष ठाकुर, शिव दयाल, भूषण कोर्राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Post Bottom Ad