अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 30 मई से - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 30 मई से

धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी 29 मई 2024:- स्वामित्व योजना के तहत जिले के 501 राजस्व ग्रामों में स्थित ग्रामीण आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया जिले में जारी है। कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा जिले के भखारा, धमतरी, कुरूद, कुकरेल, मगरलोड, नगरी के क्रमशः 21,06,11,04,08,05 कुल 55 ग्रामों के 109 शीटों का मसौदा मानचित्र आवश्यक सुधार एवं आबादी भूमि के सभी भूखण्डों को क्रमांकित कर संपत्ति धारकों का विवरण निर्धारित प्ररूप में प्रविष्ट कर उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन ’परिशिष्ट-7’ में किया जाना है। सूची में दर्शित ग्रामों के प्ररूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 30 मई से संबंधित ग्राम पंचायत में कराया जाना है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने इसके लिए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि सर्व साधारण के लिए उद्घोषणा जारी करने, सूचनाओं की तामिली की अभिस्वीकृति का पंजी संधारण करने एवं ई-कोर्ट में लंबित प्रकरणों की सूची तैयार करने के लिए तहसीलवार प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

Post Bottom Ad