धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड:- गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से गूंज उठा ग्राम डाभा की पावन धरती।सभी लोग अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई दिए।
ग्राम डाभा के शिव चौक से लेकर हर तरफ़ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी रही।गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।
अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया गया।
