C M O साहब ध्यान दीजिए :- नगर पंचायत मगरलोड में रोड किनारे लग रहे ठेला,कई दुकान के सामने,समान बाहर निकालकर किया जा रहा व्यवसाय, रोकथाम नहीं होने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, September 10, 2024

C M O साहब ध्यान दीजिए :- नगर पंचायत मगरलोड में रोड किनारे लग रहे ठेला,कई दुकान के सामने,समान बाहर निकालकर किया जा रहा व्यवसाय, रोकथाम नहीं होने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी/मगरलोड:- नगर पंचायत मगरलोड में इन दिनों चर्चा व्याप्त है की दुकान के सामने,दुकानदार अपना सामान निकालकर मार्केटिंग कर रहे है, साथ ही रोड किनारे लग रहे ठेला का सिलसिला लगातार जारी है, नगर पंचायत एवं ब्लॉक मुख्यालय पर गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन मगरलोड में छोटी-मोटी एक्सीडेंट होती आ रही है। अगर इस पर मगरलोड नगर पंचायत द्वारा कोई कड़ी कदम नहीं उठाई जाती है तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है।

नगर पंचायत को इस पर कड़ी से कड़ी कदम उठाने की सख्त जरूरत है रोड किनारे पर लग रहे दुकानों को अगर नहीं हटाया जाता है तो आने वाले भविष्य में कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Post Bottom Ad