रात के अंधेरा सुनसान रास्ता, और लूटपाट,आखिर क्या है सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की सच्चाई... - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, October 22, 2024

रात के अंधेरा सुनसान रास्ता, और लूटपाट,आखिर क्या है सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की सच्चाई...


 धमतरी:- रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते पर राहगीरों को रोककर लूटपाट करने की खबर सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

धमतरी जिले के कुरूद मेघा मगरलोड के मुख्य मार्ग महानदी में निर्मित पुल के 18 पिल्हर झुके एवं पांच पिल्हर धंसे लगभग एक महीने हो चुके है, जिससे आवागमन बाधित है।

मेघा से कुरूद आने जाने के लिए एक टेंपरेरी रास्ता बनाई गई है, जो मेघा एनीकेट से होकर पार होती है जिसमे सिर्फ मोटरसाइकिल ही जा सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस एनीकेट से होकर जाने वाली रास्ता सुनसान रहती है जिसका फायदा असामाजिक तत्व के लोग उठा रहे हैं,जिसका क्षेत्र में इन दिनों चर्चा व्याप्त है।जो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, की एनीकट के पास रात के समय राहगीरों को रोक कर अज्ञात लोग लूटपाट करते है।


सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की पुष्टि "न्यूज चक्रव्यूह" नहीं करती,लेकिन प्रशासन को इसकी तह तक जाने की जरूरत है।

साथ ही साथ मेघा पुल की धराशाही हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेघा पुल को बनवाने शासन प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की सख्त जरूरत है।

Post Bottom Ad