धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- सरपंच पुत्र ने पंच को जान से मारने की कोशिश से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला ग्राम पंचायत मोहंदी का है। थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिसंबर सोमवार को ग्राम पंचायत मोहंदी वार्ड क्रमांक 10 पंच ओमप्रकाश साहू पिता गिरीश साहू जो दोपहर 3.30 बजे बस स्टैंड के पास बैठा था। तभी उसी समय मोहंदी सरपंच के पुत्र पिंटू उर्फ चंद्रकांत ध्रुव ने पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मोटर सायकल के शाकअप रॉड से सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के व्यापारियो ने झगड़ा को शांत कराया। गंभीर हालत में पंच ओमप्रकाश साहू को तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पंच ओमप्रकाश साहू ने अपने साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाया। टीआई राजेश जगत ने बताया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी पिंटू उर्फ चंद्रकांत ध्रुव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 296 ,115(2),351(2) अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
व्यापारी संघ ने की झगड़ा लड़ाई रोकने की मांग....
नव सृजन व्यावसायिक संघ मोहंदी ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी पिंटू उर्फ चंद्रकांत ध्रुव जो सरपंच पुत्र होने का दादागिरी करता रहता है। पूर्व में ही सरपंच के छोटे पुत्र छत्रपाल ध्रुव ने अंडा दुकान वाले संतोष साहू के साथ मारपीट किया था। जिसका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था। सरपंच के पति और दोनों पुत्रों आए दिन किसी न किसी से गाली गलौज व मारपीट करते रहते है। जिससे व्यापारी गण दहशत में रहते है। जिस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। लिखित शिकायत देने वाले में व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष कन्हैया निषाद, सचिव युवराज साहू, सह सचिव लोकेश्वर सिन्हा, कोषाध्यक्ष नारद साहू, सदस्य श्रवण साहू, जगदीश साहू, दीपक सिन्हा, योगेश साहू, सीताराम सिन्हा, दशरथ ध्रुव, जनक लाल साहू, रूपलाल, पीलू साहू, सोमनाथ, यादराम साहू, पवन साहू, कृष्णा पटेल, आशीष गौतम, संतराम भारती, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे।


