जमीन विवाद का मामला,दो गुटों में बट गए ग्रामीण,एक पक्ष पहुंचे कलेक्ट्रेट,तो दूसरा पक्ष ने किया तहसील का घेराव - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, December 5, 2024

जमीन विवाद का मामला,दो गुटों में बट गए ग्रामीण,एक पक्ष पहुंचे कलेक्ट्रेट,तो दूसरा पक्ष ने किया तहसील का घेराव


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी/मगरलोड:- जिले के मगरलोड ब्लॉक जमीन विवाद के मामले को लेकर सुर्खियों में रहा है। अक्सर जमीन विवाद के मामले में ग्रामीण क्षेत्र में जिस गांव में जमीन विवाद का मामला देखने को मिलता है, वहां गांव दो गुटों में नजर आते रहे हैं। इस प्रकार का मामला अक्सर राजनीतिकरण हो जाता है।मगरलोड तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छीपली लुगे इन दिनों जमीन विवाद मामले को लेकर सुर्खियों पर बना हुवा है।

जमीन विवाद की मामला को लेकर इस गांव के लोग दो गुटों में बट गए हैं, एक ही दिन में एक गुट कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे तो तो दूसरा गुट मगरलोड तहसील का घेराव करने पहुंचे थे।

कलेक्ट पहुंचे हुए ग्रामीण लोगों का कहना है कि, ग्रामीण समिति के आड़ में कुछ लोग व्यक्तिगत लड़ाई में ग्रामीण के नाम पर लेटर देकर शिकायत पत्र दे रहे है और तहसील कार्यलय का घेराव करने चल दिये है, जिसमे ग्रामीण का कोई लेना देना नही है।

कार्यवाही के लिए कलेक्टर धमतरी व पुलिस अधीक्षक धमतरी के नाम ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में प्रमुख रूप से दुर्गा शंकर साहू,मनोहर साहू,डाहरु राम,नन्दकुमार, निरजंन साहू,बाल किशुन,निर्भय महेश साहू,झरियार साहू,नारायण साहू तेजराम साहू,रिपुराम साहू,पवन साहू,चोखेराम,यवन सेन,नेमसिंग यादव सहित ग्राम सैकड़ो लोगो। सामिल रहे।

तहसील घेराव करने पहुंचे ग्रामीण

वहीं इसी जमीन विवाद मामले को लेकर लूगे के ग्रामीण तहसील कार्यालय मगरलोड का घेराव किया थे,तहसील घेराव करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि महादेव मंदिर का चार्ज उन्हें मिलना चाहिए,और पंचायत के द्वारा किए गए प्रस्ताव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीण तहसील घेराव किए थे।

Post Bottom Ad