धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- कुरूद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम परखंदा में स्वर्गीय श्री बोधी राम साहू,स्वर्गीय श्रीमती यशोदा बाई, स्वर्गीय श्री महेश राम साहू के पुण्य स्मृति में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रस पान करने क्षेत्र की श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना उमड़ रही है।
वृंदावन धाम से आई सुश्री गोपेश्वरी देवी की कथा सुनने इस भागवत महापुराण में महिलाओं की काफी संख्या देखने को मिल रही है। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु भागवत कथा की प्रसंग व भजन पर भक्ति में लीन होकर ताली बजाते हुए झूमते गाते नजर आ रहे हैं।
मौके पर वृंदावन धाम से आई कथा वाचिका सुश्री गोपेश्वरी देवी ने अपनी प्रवचन में कहा की भागवत कथा सांसारिक व दैविक रहस्य को बताती है जो इस रहस्य को समझेगा उसे तन मन की शांति व मोक्ष अवश्य मिलेगा आज जो लोग अधिक से अधिक कमाई कर भौतिक सुख के साथ मन की शांति चाहते हैं, परंतु मन की शांति लाखों करोड़ों खर्च कर भी नहीं मिल सकती है। मन की शांति तभी मिलेगी जब लोग भौतिक सुख के पीछे भागना छोड़कर संतोष करना सीख लेंगे।

