धनेश्वर बंटी सिन्हा
मगरलोड/धमतरी:- वर्तमान समय में नगरी निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है।
सभी दावेदार अपनी-अपनी पार्टी में दावेदारी पेश कर टिकट की मांग कर रहे हैं ,इसी तारतम्य में नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस युवा नेता भेदराम कोसले ने अपनी दावेदारी पेश की है,उन्होंने कहा है कि इस बार पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो वार्ड क्रमांक 3 के मतदाता नेता नहीं अपनी बेटा चुनेंगे भेदराम कोसले कांग्रेस युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं। लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्य में यहां युवा नेता सक्रिय रहे हैं ,और अपना जिम्मेदारी निभाए हैं नगर के वार्ड क्रमांक 3 से कई दावेदारों के नाम शामिल है इस वार्ड में कांग्रेस किसके ऊपर दाव खेलेगी यहां तो टिकट फाइनल होने के बाद ही पता चल पाएगा।
