धनेश्वर बंटी सिन्हा
मगरलोड धमतरी:-26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला डाभा में गणतंत्र दिवस बड़ी ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस शुभ अवसर पर अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के ध्रुव एवं विकासखंड समन्वयक टी एस ठाकुर के उपस्थिति में बच्चों को पलकों के सहयोग से शासकीय माध्यमिक शाला मेंअध्यनरत समस्त छात्रों को स्पोर्ट ड्रेस प्रदान किया गया इस अवसर पर विकास का शिक्षा अधिकारी के द्वारा कहा गया की स्कूल एवं बच्चों के विकास तथा गुणवत्ता में पलकों को आगे आना चाहिए क्योंकि स्कूल एवं बच्चे गांव के पालकों का ही है इसलिए पालक यदि जागरूक होंगे तो प्रत्येक शासकीय स्कूल एवं उनके बच्चों को प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा सुविधा एवं अच्छी शिक्षा दे सकेंगे,विकासखंड समन्वयक टी एस ठाकुर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा गया कि प्रत्येक नागरिकों को संविधान में अधिकार एवं कर्तव्य दिए गए हैं इस आधार पर पलकों को भी बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य एवं शाला के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
